पेगासस पर चर्चा कराए सरकार : संजय सिंह

  •  आप नेता बोले- क्या किसानों की आवाज संसद में उठाना गुनाह है?

लखनऊ। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पेगासस मुद्ïदे पर सरकार चर्चा कराए। संसद में जवाब दें। संजय सिंह ने कहा कि संसद में किसानों की आवाज नहीं सुनी जा रही है। किसान कई महीनों से आंदोलन पर डटा है पर उसके मन की बात मोदी नहीं सुनते है। रेडियो पर मन की झूठी बात करते हैं। संजय सिंह ने कहा क्या अन्नदाता को मवाली कहना मर्यादापूर्ण आचरण है? आप नेता ने कहा टीएमसी सांसदों का निलम्बन निन्दनीय है इस कार्यवाही से किसान विरोधी जासूसी सरकार की तानाशाही और बढ़ेगी। आप नेता ने कहा कि यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अपराधियों को अपनी पार्टी में शामिल करा रहे हैं। अरविंद त्रिपाठी के बाद जितेंद्र सिंह बब्लू को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इससे साफ है कि बीजेपी ही पार्टी में अपराधीकरण को बढ़ावा दे रहा है। गौरतलब है कि विपक्षी दलों की एकजुटता ने संसद में पेगासस जासूसी कांड पर छिड़े सियासी संग्राम की आक्रामकता बढ़ा दी है। बहस की मांग ठुकरा कर सरकार के लगातार दोनों सदनों में बिल पारित कराने के रुख का विरोध करने के लिए विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों में हंगामा और नारेबाजी तेज कर दी है। इस बीच राज्यसभा में छह विपक्षी सांसदों को निलंबित भी किया गया। सभापति वेंकैया नायडू ने वेल में तख्तियां और पोस्टर के साथ शोर-शराबा करने वाले तृणमूल कांग्रेस के आधा दर्जन सांसदों को दिन भर की कार्यवाही से निलंबित कर दिया।

जनता के सपने पूरे करेगी आप

देहरादून में गोपेश्वर पहुंचे आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा उत्तराखंड की जनता के सपनों को आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। हर क्षेत्र में विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा। गोपेश्वर स्थित एक लॉज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं के सवालों के जवाब दिए। कर्नल कोठियाल ने कहा आप की नीतियों को युवा ही घर-घर जाकर जागरूक करेंगे। कर्नल ने कहा कि इस पावन भूमि से मैं यह संकल्प लेता हूं कि जिस तरह लड़ाई के दौरान आखिरी 200 मीटर के दौरान, सैनिक अपना सर्वोच्च न्यौछावर कर देता है, ठीक उसी तरह इन 840 युवाओं को साथ लेकर हम अंतिम लड़ाई लड़ेंगे। जनता के बीच जाकर अपनी पार्टी की प्राथमिकता और उत्तराखंड नवनिर्माण की बात करेंगे।

Related Articles

Back to top button