नामजद एफआईआर के बावजूद कोई कारवाई नहीं कर रहे दोस्तपुर के थाना प्रभारी

दोस्तपुर में दोस्ती निभाने के लिए मशहूर है यह थाना

सुलतानपुर । सुलतानपुर के दोस्तपुर स्थित थाने में पीडि़त उमाकांत तिवारी थाने के चक्कर लगाते-लगाते तंग आ चुका है और पुलिसिया कारवाई से बहुत परेशान है।
विदित को कि लगभग 7 माह पूर्व पीडि़त के ऊपर तीन व्यक्तियों (लल्ला एवं उसके दो साथी) द्वारा जानलेवा हमला करने के पश्चात् मोबाइल भी छीन कर ले गये। किसी तरह मोबाइल का पता चलने पर पीडि़त ने उसकी एफआईआर करवाई कि मोबाइल वर्तमान में श्याम जी त्रिपाठी के पास है जिसका लॉक तोड़ा जा चुका है और मोबाइल का लगातार प्रयोग किया जा रहा है। यह पूरी जानकारी थाने में पीडि़त द्वारा दी जा चुकी है लेकिन पुलिसिया कार्यवाई नहीं की गई। आरोपी को पुलिस द्वारा यह बता दिया गया कि मैंने प्राथमिकी दर्ज कराई है तो आरोपी द्वारा पीडि़त को जान से मारने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की लगातार धमकी दी जा रही है। आरोपी श्याम जी त्रिपाठी अपराधिक छवि का व्यक्ति है और उसके ऊपर 9 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस द्वारा किसी भी मुकदमें में कोई भी कार्रवाई न करना यह साबित करता है कि दोस्तपुर थाने की पुलिस वास्तव में अपराधियों की दोस्त है।

Related Articles

Back to top button