अमीनाबाद को मिला फायर स्टेशन, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने किया उद्ïघाटन

  •  अशोक मोतियानी सहित अमीनाबाद के व्यापारियों ने किया ब्रजेश पाठक का जोरदार स्वागत

लखनऊ। योगी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने अमीनाबाद के व्यापारियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र अमीनाबाद में अग्निशमन वाहन शेड एवं फायर स्टेशन सहित करीब 50 लाख रुपए की लागत से नौ विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें इंटरलाकिंग कार्य, जल निकासी, फर्श निर्माण, सीसी रोड, समरसेबिल पंप, बोरिंग, पानी की टंकी आदि प्रमुख रूप से है। ब्रजेश पाठक ने इस मौके पर कहा कि फायर स्टेशन की स्थापना से अब यहां 24 घंटे दमकल वाहनों की मौजूदगी रहेगी। व्यापारियों से कहा कि प्रदेश सरकार उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए हर वक्त तैयार है। इस मौके पर उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, अनिल बजाज, सुरेश छबलानी के नेतृत्व में संघर्ष समिति ने ब्रजेश पाठक का जोरदार स्वागत अभिनंदन किया और उनको भगवान राम दरबार का स्मृति चिन्ह चिन्ह भेंट किया। अशोक मोतियानी, विनोद अग्रवाल, उत्तम कपूर, प्रभु जालान, संजय कपूर, अजय रस्तोगी, संजय जेसवानी साहित सभी ने संबोधन किया और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के द्वारा फायर स्टेशन के उद्ïघाटन की सराहना की और बताया कि अमीनाबाद में 6000 व्यापारी फायर स्टेशन बन जाने से अत्यंत प्रसन्न है।

ट्रैफिक सिपाही तैनात करने की मांग

कार्यक्रम के दौरान अशोक मोतियानी सहित समिति के सदस्यों ने कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को अमीनाबाद की प्रमुख समस्याओं का ज्ञापन भी सौंपा। व्यापारियों ने पाठक से सड़कों की मरम्मत कराने, मार्केट में पुलिस बल की तैनाती और बाजारों में बिजली के तारों को भूमिगत कराने की भी मांग की। पाठक से पार्किंग की समस्या को भी दूर करने को कहा। इसके अलावा कहा यहां के सभी चौराहो पर टै्रफिक सिपाही खड़े हो ताकि जाम की समस्या उत्पन्न न हो। शौचालय की भी व्यवस्था हो। कार्यकम में लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल अमरनाथ मिश्रा सहित अमीनाबाद के सभी 31 व्यापारी संगठनों के प्रमुख प्रमुख पदाधिकारियों शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button