जमीन के मुआवजे को लेकर बिफरे किसान, रेलमार्ग रोकने का किया ऐलान

बहादुरगढ़। रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजे समेत 25 मांगों को लेकर किसानों की ओर से आज दिल्ली का रेलमार्ग, सडक़ व पानी रोकने का ऐलान किया गया है। इसके लिए बहादुरगढ़ के आसौदा गांव में झज्जर और सोनीपत के गांव से किसान पहुंच रहे हैं।
यहां पर महापंचायत बुलाई गई है। इसके बाद रेलवे सडक़ जाम करने का फैसला होगा। इसको देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। बहादुरगढ़ से लेकर आसौदा तक सडक़ व रेल मार्ग पर एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पंचायत स्थल के आसपास पुलिस बल तैनात है। अभी गांव से किसान तिरंगे झंडे लेकर पंचायत में पहुंच रहे हैं।
जींद में भी गांव नगूरां में बिजली की समस्?या को लेकर किसानों ने जींद-कैथल मार्ग जाम किया है। पांच गांव के खेतों में पिछले एक सप्ताह से नहीं आ रही बिजली। धान रोपाई का काम प्रभावित हो रहा है।

Related Articles

Back to top button