बीजेपी नेताओं का दोहरा चरित्र उजागर : कांग्रेस

  • वायरल वीडियो में 46 हजार करोड़ देने की बात पर घिरे शेखावत

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। ईआरसीपी को लेकर प्रदेश का सियासी पारा गरमा गया है। राज्य और केंद्र सरकार के बीच इस प्रोजेक्ट को लेकर जुबानी हमला होता रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये बीजेपी नेताओं के दोहरे चरित्र को उजागर करता है। ईआरसीपी का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
इस बार ये मुद्दा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर चर्चा में आया है। वीडियो में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कह रहे हैं कि 46 हजार करोड़ रुपये दे दूंगा, राज बना दो। इस दौरान राजेंद्र राठौड़ यानी नेता प्रतिपक्ष भी यहां मौजूद दिखे।

राजेंद्र राठौड़ का राज लाओ

स्थानीय नेता के ईआरसीपी की मांग पर जवाब देते हुए मंत्री ने जवाब दिया था। दरअसल वायरल वीडियो रविवार को सवाई माधोपुर में सर्किट हाउस में स्थानीय नेताओं से मुलाकात के वक्त का बताया जा रहा है, जिसमें एक स्थानीय नेता ने केंद्रीय मंत्री से पूर्वी राजस्थान में श्वक्रष्टक्क प्रोजेक्ट की आवश्यकता का जिक्र किया। इस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत यह कहते हुए दिखे कि राजेंद्र राठौड़ का राज लाओ और 46 हजार करोड़ ले जाओ।

 

Related Articles

Back to top button