‘अगर ये अच्छे दिन है तो बुरे दिन ही लौटा दो’ गुस्से में पब्लिक हुई ‘लाल’

वो गाना तो आपने सुना ही होगा न कि सखी सइयां तो बहुत कमात हैं महंगाई डायन खाए जात है। लेकिन जबसे मोदी सरकार आई है तबसे महंगाई जनता के लिए डायन लेकिन सरकार और हुक्मरानों के लिए डार्लिंग बन गई है। यही वजह है कि 20 रुपए में बिकने वाला टमाटर अब अचानक 120 से 150 रुपए किलो तक बिक रहा है, लेकिन सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

रोजाना इस्तेमाल किए जाने वाले टमाटर के लगातार इस कदर बढ़े दामों पर जनता सरकार और इस महंगाई से पूरी तरह से परेशान है और नाराज है। क्या कुछ कहना है जनता का जानिए हमारे इस वीडियो में..

 

 

Related Articles

Back to top button