मोदी के भाषण से सीधा संकेत: DIVIDE & RULE का भोग अब देश के मुसलमान भी बनेंगे!
क्या 2024 में भाजपा सरकार जा रही और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी से दूर होते जा रहे हैं? या फिर क्या 24 में सत्ता पाने के लिए भाजपा और मोदी भी अब मुसलमानों पर डोरे डालने लगे हैं और उन्हें अपना वोट बैंक समझ कर लुभाने की कोशिश करने लगे हैं?
आखिर क्या है मोदी के पसमांदा मुसलमानों पर प्यार लुटाने की वजह? क्यों पीएम मोदी मुसलमानों पर डाल रहे हैं डोरे? इन सब बातों के जवाब के लिए देखिए ये वीडियो..