अनुराग ठाकुर का दावा कई दल बनना चाहते हैं एनडीए का हिस्सा

केंद्रीय मंत्री ने कहा- देश हित में ले रहे ऐसा फैसला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में हुए बड़े सियासी उलटफेर के बाद महाराष्ट्र समेत पूरे देश की राजनीति में हलचल मच गई है। एनसीपी के दो फाड़ होने और अजित पवार समेत कई नेताओं के भाजपा-शिंदे सरकार में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि बहुत से राजनीतिक दल एनडीए से जुडऩा चाहते हैं।
ठाकुर ने कहा कि देश के विकास के लिए कई राजनीतिक दल एनडीए में शामिल होना चाहते हैं और एनसीपी ने इसकी पहल की है। मुझे विश्वास है कि एनसीपी के महाराष्ट्र कैबिनेट में शामिल होने से राज्य के विकास में मदद मिलेगी। 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, एनडीए में शामिल होने वाले ये राजनीतिक दल देश के विकास के लिए केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकारप्रदान करेंगे।

कश्मीर के मुद्दे पर बोलत हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 75 साल बाद जम्मू-कश्मीर को उसका अधिकार मिला है। अनुच्छेद 370 के हटने से ही पता चलता है कि लोगों के बीच भाईचारा बढ़ा है और जम्मू-कश्मीर आने वाले पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है। आंकड़ों से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में भी भारी कमी आई है।

Related Articles

Back to top button