क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रहे प्रवीण कुमार मेरठ में एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी कार की टक्कर तेज रफ्तार ट्रक से हो गई। यह हादसा मेरठ में जेल चुंगी के पास हुआ था। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक उनकी कार में बेटा भी मौजूद था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
रिपोट्र्स के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार देर रात को यूपी के मेरठ में हुआ। तब प्रवीण अपनी लैंड रोवर डिफेंडर कार से पांडव नगर इलाके से आ रहे थे। इसी दौरान कमिश्नर आवास के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई।
हादसे में प्रवीण कुमार की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उनका बेटा दोनों दुर्घटना में सुरक्षित हैं। इसके बाद मौके पर सिविल लाइन पुलिस तुरंत पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चालक अमरोहा का रहने वाला पवन बताया गया है। उसने बताया कि वह सामान्य गति से ट्रक को चला रहा था, तभी पीछे से आई कार ने कम जगह में ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी कारण कार ट्रक से लग गई।
सोनभद्र में सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत
सोनभद्र। सोनभद्र में सदर कोतवाली क्षेत्र के मोकरम गांव के समीप मंगलवार की देर रात ट्रेलर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक खराब होने पर उसे पैदल लेकर घर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। मंगलवार की रात बाइक सवार दो युवक मोकरम गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक खराब हो गई। इसके बाद वह बाइक को पैदल ढकेलते हुए जा रहे थे। इसी दौरान वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर अनियंत्रित ट्रेलर ने दोनों को कुचल दिया। मौके पर ही पैदल चल रहे दोनों युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली और हिन्दुआरी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिया। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड?र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया है।