पश्चिम यूपी में बारिश ने थामी रफ्तार एनसीआर में जलजमाव बनी आफत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद में तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त लोग ऑफिस जाने के लिए घरों से निकल रहे हैं, लेकिन बारिश की वजह से सभी को परेशानी हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा और दादरी में बारिश हो रही है। इसके अलावा हरियाणा के सोनीपत, खरखौदा, यूपी के बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुवा, हापुड़ में भी बारिश हो रही है। गाजियाबाद और नोएडा में तेज बारिश की वजह से सडक़ों पर पानी भर गया है। लोगों को उमस से भी राहत मिली गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले पांच दिन तक बारिश की संभावना है। नोएडा में बिजली ने किया परेशानदोपहर अचानक हुई बारिश से एक बार फिर कई इलाकों में बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ी। कई सेक्टरों में करीब दो से ढाई घंटे कटौती का सामना करना पड़ा। कुछ स्थानों पर एबी केबल जलने की भी शिकायतें मिली। वहीं कुछ स्थानों पर तकनीकी खामियों के कारण बत्ती गुल हो गई। इसके अलावा देहात क्षेत्र में भी बिजली कटौती ने लोगों को खूब रुलाया। येलो अलर्ट जारी दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में अगले पांच दिन तक रुक-रुक के बारिश होने की संभावना है।