बिहार मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना, चंद्रशेखर से छिनेगा शिक्षा मंत्री पद!
- तेजस्वी के विदेश से लौटते ही होगा फैसला
- कैसे केके पाठक के घेरे में आए चंद्रशेखर
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच की तल्खी अब निर्णायक मुकाम पर पहंच गई है। दिल्ली रवाना होने से पहले आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के कहने पर चंद्रशेखर सीएम नीतीश कुमार से तो मिले, लेकिन उनकी जो फजीहत सीएम आवास में हुई, वह उनके चेहरे और झुंझलाहट से साफ झलक रही थी।
चंद्रशेखर जब तक सीएम आवास पहुंचते, उसके पहले ही केके पाठक को नीतीश ने अपने आवास पर बुला लिया था। वे पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे। वे अपने साथ शिक्षा मंत्री के कारनामे वाली कई फाइलें लेकर हाजिर थे। चंद्रशेखर की बात सुनने के बाद नीतीश ने केके पाठक से सफाई मांगी तो उन्होंने शिक्षा मंत्री के एक-एक कारनामे फाइलों के हवाले से सिलसिलेवार बताना शुरू किया। चंद्रशेखर की सिट्टी-पिट्टी गुम थी। अंत में नीतीश ने चंद्रशेखर को खुद में सुधार लाने की सलाह देकर विदा कर दिया।