राहुल सत्य की कठिन राह पर चल रहे: कमलनाथ
- भाजपा का कोई भी षड्यंत्र काम नहीं आएगा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मानहानि मामले में राहुल गांधी के खिलाफ आए गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस नेता को महात्मा गांधी से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि बापू ने कहा था कि सत्य की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगाना है। कमलनाथ ने कहा कि मानहानि केस में राहुल गांधी के विषय में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुझे महात्मा गांधी का कथन याद आता है।
बापू ने कहा था कि सत्य का मतलब सत्य बोलना मात्र नहीं है। सत्य का अर्थ है, सत्य की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देना और बड़ी से बड़ी कुर्बानी देकर भी सत्य से विचलित नहीं होना। राहुल गांधी ने सत्य की ऐसी ही कठिन राह पकड़ी है। हम सब उनके साथ हैं। इतिहास गवाह है कि चाहे जितनी परेशानियां आएं, चाहे जितनी परीक्षाएं हों, चाहे जितने षड्यंत्र किए जाएं, लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होती है। उधर छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने होर्डिंग की फोटो जारी की है, जिसमें कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ की फोटो के साथ कर्जमाफी और सिलेंडर के आधे दाम करने का स्लोगन लिखा है। इसमें कहीं भी नारी सम्मान योजना का जिक्र नहीं है, जिस पर बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गरिमा प्रतीक दामोदर ने कहा, चुनाव का दौर आते ही कांग्रेस होर्डिंग लगाकर सक्रिय होने की कोशिश कर रही है।