नेहा सिंह राठौर पर एमपी में एफआईआर दर्ज
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सीधी। सोशल मीडिया में का बा लोकगीत के माध्यम से फेमस हुईं नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एफआईआर दर्ज हो गई है। जहां उन्होंने अपने का बा लोकगीत को अब मध्यप्रदेश के सीधी से जोड़ा है, उसे रिलीज करने को लेकर ट्वीट किया था।
साथ ही उन्होंने एक कार्टून भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया है। जहां उस कार्टून में आरएसएस यानी राष्टï्रीय स्वयंसेवक संघ की पोशाक पहने हुए सिगरेट पीता हुआ एक शख्स दिखाया गया है। जहां एक आदिवासी युवक बैठा हुआ है, उसके ऊपर पेशाब कर रहा है। आदिवासी समाज के ऊपर राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के व्यक्ति को जोडऩा एक सामाजिक अपराध के रूप में देखा गया है। ऐसे में कोतवाली थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने इस पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कतरवार के रहने वाले महेंद्र मिश्रा (21) ने नौ जुलाई को आवेदन दिया था। इस पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है।