अग्निवीर योजना के विरोध में पदयात्रा निकालेगी उत्तराखंड कांग्रेस

  • राहुल और प्रियंका भी होंगे यात्रा में शामिल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। उत्तराखंड के शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक की। इस बैठक में लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पीसीसी अध्यक्ष करण महरा, हरक सिंग रावत, यशपाल आर्य और राज्य के एआईसीसी प्रभारी देवेंद्र यादव शामिल थे। बैठक में अग्निवीर योजना के खिलाफ उत्तराखंड में पद यात्रा निकालने की भी योजना बनाई गई।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उत्तराखंड कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट का घर है। यहां का हर जवान फौज में जाना चाहता है। बचपन से ही इसके सपने देखता है। अग्निवीर योजना से उनके सपनों को नुकसान हुआ है। इसके विरोध में हम पूरे राज्य में पदयात्रा निकालेंगे। करन माहरा ने कहा कि अग्निवीर योजना के नाम पर युवाओं के साथ जो छल हुआ है उसके विरोध में कांग्रेस पूरे उत्तराखंड में पदयात्रा निकालेगी और युवाओं और उत्तराखंड के लोगों के बीच जाएगा।

Related Articles

Back to top button