मानसून फिर सक्रिय होने का अनुमान
राज्य में अलर्ट, बाढ़ से निपटने की तैयारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ के मद्देनजर अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मौसम विभाग की ओर से राज्य में मानसून के पुन: सक्रिय होने की जानकारी दी गयी है। पूरे राज्य अलर्ट कर दिया गया है।
वहीं सीमावर्ती राज्यों द्वारा बैराजों से पानी छोड़े जाने के कारण प्रदेश की विभिन्न नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। ऐसे में राज्य के विभिन्न जिलों में संभावित बाढ़ के दृष्टिगत राहत और बचाव के व्यापक प्रबंध किए जाएं। सीएम ने कहा है कि राहत शिविरों को दुरुस्त किया जाए वहां प्रकाश आदि का पर्याप्त प्रबंध हो। आपदा कंट्रोल रूम को चौबीस घण्टे सक्रिय रखा जाए। समस्त अतिसंवेदनशील तटबन्धों पर प्रभारी अधिकारी, सहायक अभियन्ता स्तर के नामित किए जा चुके हैं, वे चौबीस घंटे अलर्ट मोड में रहें। लगातार पेट्रोलिंग करके तटबन्धों का निरीक्षण एवं सतत निगरानी की जाए।