यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। शुक्रवार को देश के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई राज्यों में आज तेज हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर में शुक्रवार और शनिवार भारी बारिश का अनुमान है।
पहाड़ी राज्यों में एक अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। हालांकि पहाड़ों पर बाढ़ की वजह से जन-जीवन प्रभावित है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के विदर्भ के कुछ इलाकों में भी आज भारी बारिश के आसार हैं। इसी तरह दक्षिण में तटीय और उत्तरी कर्नाटक और तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उत्तर पूर्व में अरुणाचल प्रदेश और असम मेघायल में जमकर बारिश के आसार हैं। शुक्रवार को मुंबई में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।