रैंकिंग में ईशान किशन ने लगाई लंबी छलांग

आईसीसी वनडे रैंकिंग : रोहित टॉप 10 में बरकरार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने लंबी छलांग लगाई है। वो 15 स्थान ऊपर चढक़र यानी 45वें पायदान पर पहुंच गए हैं। आईसीसी ने एशेज सीरीज खत्म होने के बाद टेस्ट प्लेयर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को एक स्थान का लाभ मिला है। जिसके बाद वो अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन की जगह खतरे में दिख रही है।
दरअसल, चोटिल होने के कारण विलियमसन लंबे समय से मैदान से दूर हैं। रूट के 559 रेटिंग अंक हैं जबकि विलियमसन 883 अंक के साथ टॉप पर काबिज हैं। इस दौरान रूट ने एशेज सीरीज के दौरान 405 रन जुटाए साथ ही उन्होंने आखिरी मुकाबले में 91 रन की अहम पारी खेली। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन पांचवें नंबर पर हैं। जबकि स्टीव स्मिथ तीन स्थान ऊपर खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इस कड़ी में उस्मान ख्वाजा एक स्थान ऊपर यानी सातवें नंबर पर हैं। वहीं इस टॉप 10 लिस्ट में भारत के एकमात्र खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा दसवें नंबर पर शामिल हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस सूची में चौथे नंबर पर हैं। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारतीय स्पिनर आर अश्विन 879 अंक के साथ सबसे ऊपर काबिज हैं। उनके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड चौथे नंबर पर हैं। वहीं वनडे रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। हालांकि, भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने लंबी छलांग लगाई है। वो 15 स्थान ऊपर चढक़र यानी 45वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

पांड्या ने कोहली और कपिल देव को पछाड़ा

वेस्टइंडीज के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने एक करिश्माई रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस कड़ी में उन्होंने विराट कोहली और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, वो बतौर कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। बता दें कि, त्रिनिदाद में खेले गए आखिरी वनडे मैच में हार्दिक पांड्या ने 5 छक्क े जड़े। वे इस मैच में कप्तानी निभा रहे थे और बतौर कप्तान किसी भी खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में इतने छक्केअभी तक नहीं जड़े हैं।

Related Articles

Back to top button