सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर चंदा कोचर और उनके पति से मांगा जवाब, तीन हफ्ते का दिया समय
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की तरफ से दायर याचिका पर सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ व एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर से जवाब मांगा है। सीबीआई ने ऋण धोखाधड़ी मामले में चंदा कोचर और उनके पति को बॉम्बे हाईकोर्ट के द्वारा अंतरिम जमानत देने के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
जस्टिस अनिरूद्ध बोस और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने सीबीआई की याचिका पर सुनवाई की। पीठ ने तीन हफ्ते में चंदा कोचर और उनके पति से जवाब देने को कहा है। सीबीआई के ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि हाई कोर्ट ने आईपीसी की धारा 409 पर विचार किए बिना एक गलत धारण पर कार्यवाही की। इस पर पीठ ने राजू से पूछा कि यह निजी बैंक है तो आईपीसी की धारा 409 कैसे लागू हुई तो राजू ने कहा कि बैंक भले ही निजी हो, लेकिन उसमें जनता का पैसा शामिल है।
पीठ ने राजू की बात सुनने के बाद कहा कि वह चंदा कोचर और उनके पति को नोटिस जारी कर रही है। उनसे तीन हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है।
गौरतलब है कि नौ जनवरी को हाई कोर्ट ने चंद कोचर और उनके पति को ऋण धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई की खिंचाई की थी। इसके साथ ही अदालत ने दोनों को अंतरिम जमानत दे दी। सीबीआई ने चंदा कोचर को वीडियोकॉन-आईसीआईसीआई बैंक ऋण धोखाधड़ी में 23 दिसंबर 2022 को गिरफ्तार किया था।