कांग्रेस में लोकतंत्र है, अपनेबारे में सोचेें शिवराज: कमलनाथ

कसा तंज - दिल्ली वाला इंजन भोपाल के इंजन को पटरी से उतारने को अमादा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भोपाल। मध्य प्रदेश के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज पर तंज कसा। उन्होंने भाजपा के बहुप्रचारित डबल इंजन सरकार पर ताना कसते हुए कहा कि दिल्ली वाला इंजन भोपाल के इंजन को पटरी से उतारने कमर कस चुका है।
दरअसल, कमलनाथ ने पावर ऑफ अटॉर्नी वाले बयान पर शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए यह बात कही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, शिवराज जी, कांग्रेस में इतना लोकतंत्र है कि हम आपस में हंसी मजाक कर लेते हैं। आपको हमारी फिक्र करने की बहुत जरूरत नहीं है, लेकिन आपकी पार्टी में तो हाल यह है कि कोई आपका नामलेवा भी नहीं है। आपने ऐसे कौन से कर्म किए हैं कि आपकी पार्टी को आपको मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने में शर्म आ रही है। जरा सावधानी से काम लीजिए दिल्ली वाला इंजन आपके भोपाल के इंजन को पटरी से उतारने के लिए कमर कस चुका है। जैसे आपने स्मार्ट पार्क में बिना पटरी वाला मेट्रो का डिब्बा रखा है, भोपाल के इंजन का भी वही हाल होने वाला है। जो सफर के नहीं, नुमाइश के काम आएगा। कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच नोंकझोंक सामने आई थी।
इस पर कमलनाथ ने हंसी मजाक करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह से मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं। मैंने इनको अपने लिए गाली खानी की पावर ऑफ अटॉर्नी दे रखी है।

जो एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे वो जनता का क्या करेंगे : सिंधिया

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच कपड़ा फाड़ को लेकर हुए टिप्पणियों पर सियासत जारी है। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे तो सोचो जनता का क्या हाल करेंगे। सिंधिया ने कहा कि अगर दो लोगों के बीच इस स्थिति पर चर्चा हो रही है तो सोचिए अगर इनके हाथ में शासन आ जाए तो जनता का क्या हाल होगा। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किए गए वचन पत्र पर उन्होंने कहा कि वचन पत्र इतनी बड़ी गहरी खाई है कि कांग्रेस की वचन की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है, लेकिन कभी पूरी नहीं होती। मेनिफेस्टो बनाना और लुभावने मुद्दों को उसमें डालना आसान है, लेकिन वचन निभाना कठिन है और आप जानते ही हैं कि 15 महीने के शासनकाल में उन्होंने मध्य प्रदेश की स्थिति चौपट कर दी थी। टिकट वितरण सूची के बाद कांग्रेस नेताओं के बीच मचे घमासान पर सिंधिया ने कहा कि यह उनका काम है कि हर चीज को पकड़-पकड़ कर फाड़ें, लेकिन मेरी सोच हमेशा सकारात्मक रही है। इसलिए वह अपना काम देखें और हम अपना काम देख रहे हैं, क्योंकि नकारात्मकता कांग्रेस मैं ही देखने को मिलती है।

Related Articles

Back to top button