पंजाब मे मान सरकार सिर्फ ध्यान भटका रही है : सिद्धू
- कहा- सूबे में अब भी माफिया राज चल रहा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जालंधर। नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि सूबे में माफिया अभी भी चल रहा है। रेत व अवैध शराब का धंधा तेजी से चल रहा है। सिद्धू ने सरकार पर असल मुद्दों को भटकाने और सभी का ध्यान सतलुज-यमुना लिंक मुद्दे पर केंद्रित करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पंजाब के पास पानी कम है लेकिन जो पानी है, उसे बचाने के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है।
पंजाब के कई इलाकों में पानी पीने योग्य नहीं है। सिद्धू ने कहा कि ये पंजाब की त्रासदी रही है। लोगों ने अपने फायदे के लिए सिस्टम को बदल दिया और पंजाब को पीछे धकेल दिया। आज भी असली मुद्दों से ध्यान को भटकाया जा रहा है। असल लड़ाई तो पंजाब को बचाने की है। पंजाब में पानी की कमी है। 10 सालों में बारिश 30 प्रतिशत कम हुई है। पंजाब के पास पानी देने के लिए नहीं है लेकिन ये सिर्फ भटकाने के लिए उठाया गया।