गाजियाबाद में पानी के लिए भूख हड़ताल, दिख रहा लातूर जैसा जल संकट

गाजियाबाद। गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में तीन लोग छह दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं, जहां उनकी मांग है कि उन्हें पीने के लिए शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाए। वहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएंगी, वह भूख हड़ताल खत्म नहीं करेंगे। बता दें आसपास के लोग उनके समर्थन में उतर आए हैं, उन्होंने सरकार से पानी के लिए गुहार लगाई है।
बता दें यह इलाका दिल्ली से महज 10 मिनट दूरी पर स्थित है, यहां भूजल 500 फीट से भी नीचे पहुंच चुका है। इसके साथ ही बोरिंग करने पर रोक लगी हुई है। वहीं 12 लाख की आबादी वाला ये इलाका आज भी टैंकरों और डिब्बाबंद पानी के सहारे जीने को मजबूर है, हर चुनाव में ये समस्या बड़ा मुद्दा बनती है और चुनाव बीतते ही शांत हो जाती है।
दूसरी ओर अब लोकसभा चुनाव नजदीक है, लोग इस उम्मीद में अनशन पर बैठे हैं शायद वोटों की खातिर हुक्मरान कुछ सुन लें। बता दें मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे के बाएं तरफ कस्बा खोड़ा पड़ता है, यह करीब 14 किलोमीटर एरिया में फैला हुआ है।
गाजियाबाद जिले की नगर पंचायत खोड़ा के एक तरफ नोएडा और दूसरी तरफ दिल्ली बसा हुआ है। खोड़ा का कुछ इलाका हिंडन नदी के खादर क्षेत्र से भी सटा हुआ है। बीते 5 साल में यहां का भूजल स्तर 500 फीट नीचे तक पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button