कल से शुरू होगा केंद्रीय बैंक का महंगाई पर मंथन
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की वित्तीय वर्ष 2023-24 की अगली तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (रूक्कष्ट) की बैठक बुधवार यानी 6 दिसंबर को मुबंई में आयोजित होने जारी है। बैठक 8 दिसंबर तक चलेगी और उसी दिन सुबह क्रक्चढ्ढ गवर्नर शाक्तिकांत दास बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे। इस तीसरी एमपीसी बैठक में रेपो रेट को एक बार फिर अपरिवर्तित छोडऩे की बाजार विशेषज्ञ उम्मीद कर रहे हैं। मौजूदा समय केंद्रीय बैंक का रेपो दर 6.5त्न पर है। इससे पहले पहले जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान जीडीपी वृद्धि में उछाल और मुख्य मुद्रास्फीति की सहज प्रवृत्ति के कारण एमपीसी द्वारा लगातार चौथी बार ब्याज दर को स्थिर रखा था और पांचवीं बार इसके यथावत रखने की उम्मीद लगाई जा रही है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कल से शुरू हो रही बैठक की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर शाक्तिकांत दास करेंगे। इसके अलावा इसमें आरबीआई के कार्यकारी निदेशक राजीव रंजन, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर देबब्रत पात्रा और बाहरी सदस्य में शशांक भिड़े, आशिमा गोयल और जयंत आर वर्मा शामिल होंगे। बता दें कि आरबीआई एमपीसी में छह सदस्य होते हैं, जिसकें बाहरी और आरबीआई अधिकारी शामिल होते हैं।