विधायक रोमी ने कोरोना काल में जान गंवाने वालों के परिवार को दी मदद
- गरीब बेटियों की शादी व इलाज कराने के लिए विधायक रोमी ने दिए डेढ़ लाख
- कोरोना काल में भी जरूरतमंदों की मदद में जुटे रहे
- मृतकों के घर जाकर उनके परिजनों की मदद भी की
लखनऊ। लखीमपुर जिले में पलिया क्षेत्र के विधायक रोमी साहनी हमेशा गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा में जुटे रहते हैं। इसी कड़ी में विधायक रोमी साहनी कोरोना काल में मृतकों के घर पहुंचे। वहां रोमी ने गरीब बेटियों की शादी व इलाज कराने के लिए व अन्य जरूरतमंदो को डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता की। हरिहरपुर ग्रांट नंबर 18 के पूर्व प्रधान मृतक रामगोपाल गौतम के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने परिजनों को ढाढस बंधाया। इसके बाद विधायक ओमप्रकाश गौतम, मृतक इंद्रजीत यादव के घर पहुंचे, वहां विधायक ने परिवार को सांत्वना दी। ग्राम लक्ष्मीपुर, सिंघहा व वनबुधली में पूर्व प्रधान महेंद्र के घर पहुंचे। ग्राम अयोध्यापुर बरम्बाबा स्थान के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक ने प्रधान को दस हजार रुपये और मंदिर निर्माण के लिए पांच हजार ईंट दी और निर्माण पूरा होने के बाद टायल्स लगवाने का आश्वासन दिया। पलिया के मोहल्ला टेहरा शहरी में मृतक वीरेंद्र यादव की पत्नी पूजा को दस हजार, बसंतापुर में अंशुल राज पुत्र अशोक कुमार को इलाज के लिए दस हजार, गुड्ïडू को इलाज के लिए दस हजार, एक्सीडेंट से घायल श्रीचंद पुत्र बच्चू लाल के इलाज कराने के लिए 75 सौ, घायल श्रीचंद की पत्नी पिंकी देवी को पांच हजार रुपये दिए। इसके अलावा पीड़ित मूलचंद की बेटी की शादी में दिए 5000 पांच हजार व बाकेगंज के प्रदीप को बेटे की फीस के लिए विधायक रोमी साहनी ने पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। पलिया क्षेत्र में कोरोना काल में जान गंवाने वालों के परिवारों को विधायक ने हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।