चीनी कंपनियों के खिलाफ ईडी की छापेमारी, तलाशी के दौरान मिले 1.30 करोड़ रुपए नकद और आपत्तिजनक दस्तावेज
नई दिल्ली। देश के नागरिकों को लोन देकर जबरन अधिक ब्याज लूटने वाले चीनी नागरिकों की स्वामित्व वाली कंपनियों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। पिछले महीने ईडी ने शाइनवे टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसटीआईपीएल), एमपर्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एमएसपीएल) के खिलाफ जांच करते हुए दिल्ली समेत कई राज्यों में छापेमारी की।
जांच एजेंसी ने तकरीबन 19 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान ईडी ने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और 1.30 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की। ईडी ने जानकारी दी कि ये गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां लोगों को मोबाइल एप के जरिए कम समय में लोन का ऑफर देकर ग्राहकों को फंसाते थे। लोन देने के बाद ग्राहकों से अधिक से अधिक ब्याज वसूला जाता था, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
जब ग्राहक अत्याधिक ब्याज देने से मना करते या लोन न चुकाते तो कंपनियां ग्राहकों की निजी जानकारी दुनिया से साझा करने की धमकी देते। दरअसल, इन कंपनियों के पास ग्राहकों की निजी जानकारियां होती थी।