बिना संवाद के कानून बनाना घातक हो सकता है: राहुल

बीजेपी गरीब ट्रक ड्राइवरों को सजा देना चाहती है : खरगे

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। हिट एंड रन एक्ट के विरोध में ट्रक ट्राइवर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि बीजेपी कड़े कानून के माध्यम से गरीब ट्रक ड्राइवरों को अन्यायपूर्ण तरीके परेशान करना और सजा देना चाहती है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल पर कहा कि बिना प्रभावित वर्ग से चर्चा और बिना विपक्ष से संवाद के कानून बनाने की जिद लोकतंत्र की आत्मा पर निरंतर प्रहार है। उन्होंने कहा, जब 150 से अधिक सांसद निलंबित थे, तब संसद में शहंशाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, ड्राइवर्स के विरुद्ध एक ऐसा कानून बनाया जिसके परिणाम घातक हो सकते हैं। वहीं एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रदर्शनकारी ट्रक ड्राइवर्स का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि नए क्रिमिनल कानून में लापरवाही से गाड़ी चलाने की सजा में बढ़ोतरी को लेकर चिंतित हैं। उधर केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा, यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। नया कानून यात्रियों की मदद के लिए है, पहले ड्राइवर भाग जाता था, अब एक नया कानून बना, जिसमें ड्राइवर सजग रहे।

Related Articles

Back to top button