सफल वेब सीरीज बनाने को जरूरी है मजबूत लेखन : मनोज वाजपेयी
बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक मनोज बाजपेयी की फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आती है। सत्या और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसे फिल्मों में मनोज के किरदार को लोग आज भी याद करते हैं। वह हर बार कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, जो उन्हें अन्य अभिनेताओं से अलग बनाता है। आज भी यह सिलसिला लगातार जारी है। बीते कुछ समय में ओटीटी पर भी मनोज के कई वेब सीरीज रिलीज हुए, जिसे देश में सबसे ज्यादा देखा गया। इस लिस्ट में द फैमिली मैन का नाम सबसे ऊपर है। हाल ही में अभिनेता ने सफल वेब सीरीज की कहानी और उसके लेखन को लेकर बात की। उन्होंने क्या कहा चलिए आपको बताते हैं। एक साक्षात्कार में मनोज ने बताया कि वह अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह इसलिए भी जरूरी हो जाता है क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म तेजी से अपनी जगह बना रहा है। गौरतलब है कि आज के समय में मनोज को ओटीटी किंग कहा जाता है और इसे नकारा भी नहीं जा सकता। बीते कुछ सालों में वे डिजिटल प्लेटफार्म पर मजबूत पकड़ बनाने में सफल रहे हैं। मनोज ने आगे कहा, बीते चार साल में मेरे साथ सबसे अच्छी बात ये हुई कि मुझे बहुत सारे अच्छे प्रोजेक्ट मिले और यह मुझ पर निर्भर करता है कि मैं किसे चुनता हूं। हालांकि, मैं उन प्रोजक्ट को ज्यादा प्राथमिकता देता हूं, जो रचनात्मकता को एक अलग लेवल पर ले जाए। मैं फैंस को एक अलग अनुभव देने के लिए खुद को चैलेंज करता हूं। मैं चाहता हूं कि निर्देशक और लेखक मुझे कुछ असाधारण सा दें, गौरतलब है कि मनोज का अगला प्रोजेक्ट भी एक वेब सीरीज है, जिसका नाम किलर सूप है। इसका निर्देशन अभिषेक चौबे ने किया है। किलर सूप एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें उनके साथ अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा नजर आएंगी। इस वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए मनोज ने सफल वेब सीरीज बनाने का मंत्र बताया। मनोज ने कहा, इस सीरीज की कहानी काफी मजबूत है। मुझे लगता है कि एक अच्छी और सफल वेब सीरीज बनाने के लिए मजबूत लेखन सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि इस पहले इस तरह की थ्रिलर या ब्लैक कॉमेडी कभी नहीं बनाई गई है। यह एक बिल्कुल अलग अनुभव था। किलर सूप 11 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।