पुलिसवाला है या जादूगर!
आंखों पर पट्टी बांधकर चलाता है बाइक, मोबाइल को लाइटर बनाकर जलाता है सिगरेट...
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जादूगर तो अपनी कला का खूब प्रदर्शन करते हैं पर किसी पुलिसवालों को जादू दिखाते देखा है। पर यह पुलिस वाला कई जादू दिखाकर अपने सीनियर और सहयोगी का खूब मनोरंजन कर रहा है। साथ ही इस पुलिसवाले की जादूगरी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है कि आखिर आंख में पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल की सवारी कैसे करते हैं। बीएमपी 7 में हवलदार की ट्रेनिंग ले रहे रामेश्वर कुमार के दिखाए जादू से सभी हैरान हैं। यह मूल रूप से भोजपुर के रहने वाले हैं। हवलदार की ट्रेनिंग के लिए फिलहाल बीएमपी 7 में आए हुए हैं। जहां पुलिस के इस जवान को वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद एक से एक जादू पेश कर अपने साथियों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। परमेश्वर एक ब्लेड एक गिलास पानी के साथ निगल कर 100 ब्लेड मुंह से धागा के सहारे निकाल लेते हैं। मोबाइल को लाइटर के तरीके से इस्तेमाल करते हुए उससे सिगरेट जलाने का हो या फिर किसी के दोनों हाथ को ऐसे बांध दिया जाता है, जिसे कोई खोल नहीं पता है। सफेद कागज के टुकड़ों को 500 के नोट बना देना के अलावे, चॉकलेट, काजू चंद मिनटों में बना देना एक से बढक़र एक जादू के प्रदर्शन करने वाले बिहार पुलिस की इस जवान के एक से बढ़ कर एक करतव देख कर उसके साथी पुलिस कर्मी और अधिकारी भी भौचक हैं। आरा के रामेश्वर कुमार हवलदार की ट्रेनिंग के लिए फिलहाल बीएमपी 7 में आए हुए हैं। जहां पुलिस के इस जवान को वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद एक से एक जादू पेश कर अपने साथियों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। रामेश्वर कुमार 17 साल से पुलिस की नौकरी में हैं। जादू कोलकाता में सिखा है। उनका मकसद साथियों का मनोरंजन है। जादू से अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सकती है के सवाल पर हंस कर जवाब हैं। कहते हैं कि अपराधी को गिरफ्तार करने का तरीका अलग है। जिसकी ट्रेनिंग बिल्कुल अलग होती है। जादूगर रामेश्वर का कारनामा देखकर बीएमपी कमांडेंट दिलनवाज अहमद भी बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि अन्य पुलिस जवानों से इस बारे में जानकारी मिली थी। अब रामेश्वर कुमार सबके सामने अपने जादू की कला को प्रदर्शन करते हुए ट्रेनिंग ले रहें हैं। सभी पुलिसकर्मी और बीएमपी 7 से जुड़े सभी वरीय अधिकारी का खूब मनोरंजन किया है।