कांग्रेस ने कार्ति चिदंबरम को भेजा नोटिस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को उनकी ही पार्टी कांग्रेस ने नोटिस भेज दिया है। दरअसल, कार्ति चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता को लेकर तुलना की थी।
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु कांग्रेस अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष केआर रामासामी ने कार्ति चिदंबरम को कारण बताओ नोटिस भेजा है। दरअसल, कार्ति चिदंबरम ने हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पीएम मोदी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ज्यादा लोकप्रिय हैं। उन्होंने इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम का समर्थन भी किया था। कांग्रेस सांसद ने कहा था कि उन्हें ईवीएम पर पूरा भरोसा है। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें पता है कि पार्टी के कई लोग उनसे अलग राय रखते हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम में मेरा पूरा भरोसा है। मुझे ईवीएम की क्षमता के बारे में कोई संदेह नहीं है। मुझे पता है कि मेरी पार्टी के कुछ लोग मुझसे बिल्कुल अलग राय रख सकते हैं। पर मैं 1996 से या तो एक उम्मीदवार के रूप में या अन्य उम्मीदवारों के लिए एक एजेंट के रूप में चुनाव में शामिल रहा हूं। ईवीएम में मेरा विश्वास अब भी नहीं बदला है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या राहुल गांधी का मुकाबला होगा, तो कार्ति ने कहा कि यह मुश्किल है। कार्ति ने कहा कि प्रचार तंत्र की बराबरी करना और प्रधानमंत्री के रूप में अपने स्वाभाविक लाभ पर विचार करना कठिन है।