सीट शेयरिंग पर जल्द से जल्द बात होनी चाहिए: चौधरी
- बोले- जदयू बिना वजह कुछ नहीं बोलती
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है। कई घटक दलों ने सीटों को लेकर अपनी मंशा भी साफ कर दी है। जदयू तो बीते कुछ दिनों से खुलकर बोल रही है कि वह 16 सीटों से कम पर समझौता नहीं करेंगे। पहले केसी त्यागी ने कहा कि वह समझौते के लिए तैयार नहीं हैं और अब मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हमारे 16 सांसद वर्तमान में हैं और यह कोई अचानक नहीं हुआ है।
मंत्री विजय चौधरी ने पटना में बात इशारों-इशारों में साफ कर दी कि जदयू 16 सीट छोडऩे के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता दल यूनाइटेड ) बिना वजह कुछ नहीं बोलती है। ना ही कुछ भी अचानक सोचा गया है। सबकुछ पहले ही तय है। मंत्री विजय चौधरी ने एक बार फिर दोहराया कि सीट शेयरिंग पर जल्द से जल्द बात होनी चाहिए। विजय चौधरी कहा कि जदयू का गठबंधन आरजेडी के साथ है। वहीं, आरजेडी का कांग्रेस और वाम दलों के साथ गठबंधन है।