सीटों का बंटवारा अब अंतिम चरण में : फारूक अब्दुल्ला

  • बोले-इंडिया गठबंधन में बातचीत जारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन के साथ बातचीत में किसी भी तरह की देरी से इंकार किया और कहा कि इस दिशा में बातचीत पहले ही शुरू हो चुकी है। फारूक अब्दुल्ला का बयान तब आया है जब उन्होंने हाल ही में कहा था कि अगर सीट बंटवारे पर जल्द सहमति नहीं बनी तो इंडिया गठबंधन के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य एक अलग समूह बनाने की कोशिश कर सकते हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर चर्चा में, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था, अगर सीट-बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप नहीं दिया गया तो गठबंधन के लिए खतरा है। इसे समय रहते किया जाना चाहिए। अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी को जम्मू-कश्मीर में सीट बंटवारे के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन से कोई समस्या नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी के हितों को ध्यान में रखना होगा। मुझे नहीं लगता कि सीट बंटवारे में कोई देरी हुई है। वे पहले से ही इसके बारे में बात कर रहे हैं। इसमें समय लगता है। हर किसी के अपने हित हैं, और उन पर ध्यान देना होगा।

Related Articles

Back to top button