श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वित्तीय संदर्भों को सार्वजनिक किए जाने की मांग
- आजाद अधिकार सेना ने ट्रस्ट के महासचिव को भेजा पत्र
- ट्रस्ट के वेबसाइट पर घोर अपारदर्शिता
- ट्रस्ट के आय, व्यय व अन्य वित्तीय स्थितियों के संबंध में कोई तथ्य नहीं दिए गए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने श्रीराम जन्मभूमि स्थल के प्रबंधन के लिए सृजित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वित्तीय संदर्भों से जुड़े अभिलेखों को सार्वजनिक किए जाने की मांग की है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट को भारत सरकार ने अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व दिया है जिसके तहत उन्हें भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनेक प्रकार की सहूलियत और छूट दी गई है।
इसके विपरीत ट्रस्ट के वेबसाइट पर घोर अपारदर्शिता है और इसमें ट्रस्ट के आय, व्यय व अन्य वित्तीय स्थितियों के संबंध में कोई तथ्य नहीं दिए गए हैं। अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इतने महत्वपूर्ण ट्रस्ट में इस प्रकार की अपारदर्शिता लोकहित में नहीं है। अत: उन्होंने ट्रस्ट को तत्काल समस्त आवश्यक वित्तीय आदान-प्रदान के तथ्यों को वेबसाइट पर सार्वजनिक किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों में उक्त कार्रवाई नहीं होती है तो वे इस प्रकरण को सक्षम फोरम पर ले जाएंगे।