जनता का आशीर्वाद लेकर लड़ूंगी चुनाव : रोहिणी आचार्य
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्टï्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य हली बार जनता के बीच पहुंची। राजनीति में अपनी औपचारिक लांचिंग पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि भगवान का आशीर्वाद ले लिया, अपने जन्मदाता माता-पिता के साथ सास-ससुर का आशीर्वाद लेकर अब अपनी जनता के बीच जा रही हूं। किडनी दान कर पिता लालू प्रसाद यादव को जीवनदान देने वाली रोहिणी आचार्य को इस बार राजद सारण लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बना रहा है।
पिछले साल लालू प्रसाद बुरी तरह बीमार पड़े तो उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत आन पड़ी। रोहिणी आचार्य ने अपने पास सिंगापुर बुलाकर पिता लालू यादव को अपनी एक किडनी दी। यह जीवनदान मिलने के बाद लालू ने पहली बार जब वर्चुअल मोड में सीमांचल के लोगों से बात की तो रोहिणी आचार्य का नाम लिया। उसके बाद से ही ऐसा लग रहा था कि रोहिणी राजनीति में आ सकती हैं। मार्च में जब गांधी मैदान में लालू प्रसाद ने बाकायदा रैली के मंच से रोहिणी आचार्य के योगदान को याद किया तो यह पक्का हो गया कि उन्हें इस लोकसभा चुनाव में मौका मिलेगा। अब सारण में उनका नाम पक्का हो गया है।