चुनाव से पहले चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, अब कैसे मिलेगी जीत
पटना। लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी के 22 नेताओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया। इनमें से अधिकांश नेता हाजीपुर लोकसभा सीट से ताल्लुक रखते हैं। लोजपा के संगठन मंत्री रविन्द्र सिंह, अजय कुशवाहा समेत कई नेताओं का इस्तीफा दिया है। इन लोगों का आरोप है कि चिराग पासवान ने पैसा लेकर टिकट बेच दिया है। पार्टी के पुराने नेताओें को तरजीह नहीं दी गई। बता दें कि हाजीपुर सीट से ही चिराग पासवान चुनाव लड़ने वाले हैं। बता दें कि चिराग पासवान ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के साथ गठबंधन किया है और अब वो इसका हिस्सा हैं। इस गठबंधन के तहत चिराग की पार्टी को प्रदेश में 5 लोकसभा सीटें मिली हैं।