हेलो इंस्पायर हेल्पलाइन प्रोजेक्ट चयनित हुआ तो यूपी सरकार स्टूड्ेंट को देगी आर्थिक मदद

विज्ञान से विद्यार्थियों को जोडऩे की तैयारी
रजिस्ट्रेशन के साथ ही प्रतियोगिता के लिए मॉडल बनाने की दी जाएगी जानकारी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल कार्यालय लखनऊ द्वारा हेलो इंस्पायर हेल्पलाइन की शुरुआत की जाएगी। हेल्पलाइन दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चलेगी।
इस बीच विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित की जा रही इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कक्षा छह से 10 तक के किसी भी बोर्ड के विद्यार्थी फोन कर सकेंगे। विद्यार्थी फोन के माध्यम से मॉडल और रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी हासिल कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन में दर्ज किए गए विद्यार्थी के मॉडल का चयन होने पर केंद्र सरकार द्वारा उसके खाते में 10 हजार रुपए मॉडल बनाने के लिए दिए जाएंगे। लगातार बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए इस हेल्पलाइन की शुरूआत की जा रही है, जिससे घर बैठे विद्यार्थियों को विज्ञान से संबंधित मॉडल के बारे में विशेषज्ञों की टीम द्वारा जानकारी दी जा सके। इंस्पायर अवार्ड मानक 2020-21 के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 सितंबर है।

Related Articles

Back to top button