बीजेपी समर्थक निकले दूल्हा-दुल्हन कार्ड पर छपवाई मोदी की तस्वीर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भारत में अप्रैल का महीना काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। लोकसभा चुनाव के बाद ये तय होगा कि आने वाले पांच साल कौन सी पार्टी सत्ता में रहेगी। कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक, सभी पार्टियां अपना चुनाव प्रचार करने में जुटी है। इसी के साथ लोग भी अपने विश्वास की पार्टी को समर्थन देने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे। जहां अप्रैल में चुनाव होने हैं, वहीं इस महीने लगन की वजह से कई शादियां भी होने वाली है। ऐसे में लोग अपने-अपने तरीके से चुनाव में सम्मलित होने की कोशिश में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर जयपुर की एक शादी का कार्ड खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, जिस कपल की शादी है, वो दोनों ही बीजेपी समर्थक हैं। इस वजह से उन्होंने अपनी शादी के कार्ड पर इस मौके को भुनाया है। उन्होंने कार्ड पर बीजेपी का चुनावी नारा, ‘अबकी बार चार सौ पार, फिर एक बार मोदी सरकार’ छपवाया है। जयपुर के इस कपल की शादी का कार्ड काफी चर्चा में है। ये वायरल शादी का कार्ड जयपुर के रहने वाले हसमुख और बीना का है। दोनों की शादी 23 अप्रैल को होनी है। लेकिन उनकी शादी की चर्चा अभी से होने लगी है। वजह बना उनका अनोखी शादी का कार्ड। कपल बीजेपी समर्थक है। उन्होंने अपनी कार्ड पर बीजेपी का इलेक्शन स्लोगन लिखवाने के अलावा पीएम मोदी की तस्वीर भी छपवाई है। साथ ही इसपर अयोध्या के राम मंदिर को भी प्रिंट करवाया है। इस बार अप्रैल में कई शादियां होने वाली है। साथ ही इस समय ही चुनाव होने हैं। ऐसे में कई कपल अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं। कुछ समय पहले वायरल हुए एक कार्ड पर लोगों से गिफ्ट लाने की जगह मतदान करने की रिक्वेस्ट की गई थी। वो कार्ड भी खूब वायरल हुआ था। अब इस बार तो कपल ने सीधे-सीधे मोदीजी की तस्वीर ही कार्ड पर छपवा डाली है।

Related Articles

Back to top button