सहकारी समितियों पर अतिरिक्त यूरिया उपलब्ध कराएं : शाही

शाही

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विपक्ष को दिया जवाब

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में यूरिया संकट पर काबू पाने के लिए सहकारी समितियों की आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। प्रदेश में यूरिया संकट को लेकर विपक्ष के आरोपों के मद्देनजर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उर्वरक आपूर्ति समीक्षा बैठक में अधिकारियों को अधिक मांग वाले जिलों की समितियों में अतिरिक्त यूरिया उपलब्ध कराने तथा निगरानी के अलावा छापामारी की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है।
शाही ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र को आवंटित दो लाख मीट्रिक टन यूरिया के कोटे में से तुरंत 40,000 मीट्रिक टन जारी किया जाएगा। सहकारी समितियों के अलावा यूपी स्टेट एग्रो, गन्ना संघ के अलावा अन्य संस्थाओं जैसे उद्यान, एग्री जंक्शन, इफको व ई-बाजार को यूरिया उपलब्ध करायी जाएगी। शाही ने उर्वरकों की कैशलेस बिक्री कराने के लिए क्यूआर कोड की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूरिया गलत हाथों में न चली जाए, इसके लिए जोत बही के आधार पर खाद की बिक्री हो। किसानों को समझाया जाए कि केवल इफको व कृभको जैसे ब्रांड की यूरिया के लिए परेशान न हों बल्कि अन्य ब्रांड का प्रयोग भी करें क्योंकि सभी में नाइट्रोजन की मात्रा 46 प्रतिशत होती है। शाही ने कहा कि किसानों में प्रचारित किया जाए कि यूरिया व अन्य खादों को पर्याप्त मात्रा में स्टाक उपलब्ध है इसलिए अतिरिक्त उर्वरक खरीद कर भंडार न करें। उन्होंने बताया कि अगस्त माह तक खरीफ सीजन के लिए लक्ष्य 22.89 लाख मीट्रिक टन से अधिक 27.31 लाख मीट्रिक टन यूरिया प्रदेश को उपलब्ध हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button