सुप्रिया सुले ने दाखिल किया नामांकन, भाभी से मुकाबले पर कही ये बात
मुंबई। एनसीपी शरद पवार गुट की मौजूदा सांसद और बारामती सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को NCP ने बारामती से NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतारा है।
एनसीपी शरद पवार गुट की बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने कहा कि मेरा काम, मेरी योग्यता देखने के बाद मुझे पूरा भरोसा है कि जनता मेरे साथ जरूर खड़ी होगी। इस विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की है। इसलिए मुझे लगता है कि प्रशासन को आज इस सूखे पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
27 साल से पवार परिवार का है कब्जा
बता दें कि पिछले 27 साल से इस सीट पर पवार परिवार का कब्जा है। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार बारामती से पांच बार सांसद रहे। उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी तीन बार और उनके भतीजे अजित पवार एक बार संसद सदस्य रह चुके हैं। महाराष्ट्र में बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान चौथे चरण में होगा। यहां से 13 मई को वोट डाले जाएंगे।