सुरेंद्र कालिया ने खुद पर चलवाई थी गोली, चार गिरफ्तार
लखनऊ के आलमबाग में हुआ था हमला, पुलिस कर रही कालिया की तलाश
पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर लगाया था हमले का आरोप
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आलमबाग में जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कालिया ने खुद पर गोली चलवाई थी। पुलिस का दावा है कि कालिया ने सरकारी गनर लेने की मंशा से खुद पर हमला कराया था। इसके लिए उसने साजिश के तहत शूटर बुलाए थे। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर वारदात का राजफाश किया है। सुरेंद्र कालिया की तलाश की जा रही है।
हरदोई के कुकूही कछौना निवासी सुरेंद्र कालिया 13 जुलाई को आलमबाग स्थित अजंता अस्पताल में इलाज करा रहे रेलवे ठेकेदार जुबैर अहमद को देखने आया था। इस दौरान सुरेंद्र पर कुछ लोगों ने फायरिंग की थी। हमले में वह बाल बाल बच गया था जबकि उसके निजी गनर एटा निवासी राम स्वरूप को गोली लगी थी। सुरेंद्र ने इस मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर हमले का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि सुरेंद्र ने कहा था कि मुझे जौनपुर के शाहगंज से जफराबाद रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम का ठेका डीडी आहूजा की फर्म के साथ जॉइंट वेंचर में मिला था। इसमें उसकी हिस्सेदारी 49 फीसदी थी। इसी ठेके को लेकर सुरेंद्र ने पूर्व सांसद पर धमकी देने का आरोप लगाया था। सुरेंद्र का आरोप था कि ठेका नहीं छोडऩे पर उसपर हमला कराया गया था। छानबीन में पता चला कि सुरेंद्र को ऐसा कोई ठेका उसकी फर्म पर दिया ही नहीं गया था। पड़ताल में पूरी साजिश का पता चला है। इसके बाद पुलिस ने उन्नाव निवासी यशवेंद्र सिंह, आलमबाग निवासी सचिन शुक्ला, पूरे चौहान, जगतपुरा रायबरेली निवासी आशीष कुमार द्विवेदी और फतेह अली का तालाब, जेल रोड आलमबाग निवासी सुल्तान अली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक सफारी गाड़ी, दो पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया गया है। वहीं सुरेंद्र कालिया के अलावा कैलाशपुरी आलमबाग निवासी सुमित सिंह और दो अज्ञात हमलावर अभी भी फरार हैं। गौरतलब है कि सुरेंद्र पर कुल 13 मुकदमे दर्ज हैं।