अब पूर्व सैनिक की मृत्यु पर बेटी की शादी के लिए मिलेंगे एक लाख

राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ फैसला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। पूर्व सैनिकों की मृत्यु होने पर उनकी पत्नियों को अब बेटियों की शादी में 50 हजार के बजाय एक लाख रुपये दिए जाएंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उत्तर प्रदेश सैनिक पुनर्वास निधि प्रबंधन समिति की 47वीं बैठक में यह फैसला हुआ। नवीं व दसवीं के छात्रों को तीन हजार रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये शैक्षिक सहायता दी जाएगी। वहीं, 11वीं व 12 के छात्रों को चार हजार रुपये से बढ़ाकर छह हजार रुपये दिए जाएंगे।
स्नातक छात्रों पांच हजार रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये व स्नातकोत्तर के छात्रों को छह हजार रुपये बढ़ाकर नौ हजार रुपये दिए जाएंगे। इंटर स्तर तक के तकनीकी कोर्स आईटीआई आदि के लिए सात हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये और स्नातक व स्नातकोत्तर के तकनीकी छात्रों को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। शहीद सैनिकों के आश्रितों को तकनीकी ट्रेनिंग के लिए उपकरण खरीदने पर 50 हजार रुपये तक की सहायता दी जाएगी। राज्यपाल ने सैनिक पुनर्वास निधि के सचिव बिग्रेडियर रवि को निर्देश दिए कि जो भी बजट शहीद सैनिकों के आश्रितों के सहायतार्थ स्वीकृत धनराशि का अधिकतम उपयोग करें। इसके पहले समिति की 46वीं बैठक की कार्यवृत्त को पुष्टि के लिए रखा गया।

Related Articles

Back to top button