अफगानिस्तान संकट को लेकर भी भारत और अमेरिका एक-दूसरे के संपर्क में

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके अमेरिकी समकक्ष लॉयड जे. ऑस्टिन के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई है। बातचीत में अफगानिस्तान के घटनाक्रमों के अलावा आतंकवाद से निपटने के तरीकों और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मुद्ïदों पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत वाशिंगटन में क्वाड नेताओं की प्रत्यक्ष मौजूदगी वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्टï्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित करने के लिए इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले हुई है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह और ऑस्टिन ने क्षेत्र में आतंकवाद का मुकाबला करने के बारे में विचार विमर्श किया। ऑस्टिन द्वारा शुरू की गई बातचीत के बारे में मंत्रालय ने कहा,’दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में हालिया निकासी अभियानों में आपसी सहयोग की सराहना की और उभरती स्थिति को देखते हुए नियमित संपर्क में रहने पर सहमति व्यक्त की। सिंह ने बातचीत को ‘गर्मजोशी भराÓ बताते हुए कहा कि ‘सार्थक वार्ताÓ जारी रखने और भारत-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति बनी। राजनाथ ने कहा हमने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग और अफगानिस्तान की स्थिति सहित क्षेत्रीय मामलों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा हम सार्थक बातचीत जारी रखने के लिए सहमत हुए तथा साझेदारी को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। 15 अगस्त को काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान संकट को लेकर भारत और अमेरिका एक-दूसरे के संपर्क में हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने रक्षा सहयोग पर भी चर्चा की और नजदीकी तौर पर काम करने की बात की।

रामलला के अभिषेक के लिए पूरी दुनिया दे योगदान

अयोध्या में राम लला के अभिषेक के लिए केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को 7 महाद्वीप और 115 देशों से लाया गया जल सौंप दिया गया है। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने कहा कि इस जल के इस्तेमाल से हमारी वासुदेव कुटुम्बकम की भावना परिलक्षित होती है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि शेष 77 देशों से भी जल्द ही जल प्राप्त किया जाएगा। इसके बाद दुनिया के हर देश के जल से हम रामलला का अभिषेक करेंगे। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण सभी के लिए गौरव का क्षण है। भारतीय संस्कृति बहुत समृद्ध है और भारत में जाति, वर्ण और धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होता।

Related Articles

Back to top button