हार के डर से बौखलाई भाजपा, फर्ज को बताया एहसान, मोदी-शाह परेशान!

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल जनता को साधने में जुटे है... लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल एक दूसरे पर हमलावर है... और वार-पलटवार का सिललिला जारी है... देखिए खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल जनता को साधने में जुटे है… लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल एक दूसरे पर हमलावर है… और वार-पलटवार का सिललिला जारी है… अभी तक लोकसभा चुनाव के दो चरण हो चुके है… वहीं तीसरी चरण को लेकर सभी पार्टया जनता को लुभाने के लिए रैली और रोड शो कर रही है… और जनता को अपनी-अपनी गारंटी का भरोसा दिलाने में जुटे है… और जनता को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहें है… लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व चल रहा है… जिसको लेकर देश के दूसरे सबसे अधिक सीटों वाले महाराष्ट्र में भी सियासी हलचल तेज हो गई है… और बीजेपी नेता अपने कामों को न बताकर जनता को इमोशनली जोड़ने की कोशिश कर रहें है… और बीजेपी नेताओं के पास जनता के बीच पहुंचकर बताने के लिए कुछ नहीं बचा है… तो अब जनता को कोरोना काल का हवाला देकर मोदी को वोट देने की अपील कर रहे है… आपको बता दें कि बीजेपी जनता के बीच में जाकर अपने कामों के बारें में नहीं बता रही है…. कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर सरकार का क्या प्लान है, देश में चरम पर बेरोजगारी है… बेरोजगी दूर करने के लिए सरकार ने क्या प्लान बनाया है… देश में चरम पर भ्रष्टाचार व्याप्त है… तो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ने क्या प्लान बनाया है… समेत तमाम समस्याएं देश में जन्म ले चुकी है… और उन सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए सरकार किस दिशा में काम कर रही है… वहीं मौजूद सरकार ने पिछले दस सालों में जनता की विकास के लिए कौन-कौन से काम किए है… और देश के लोंगो का जीवन स्तर सुधार, शिक्षा समते अन्य मामलों पर सरकार क्या करने वाली है… ऐसे ही तमामा मुद्दे देश में भरे पड़े है.. को लेकर सरकार का कोई ऐजेंडा ही नहीं है…

वहीं दो चरणों में मतदान में देखकर बीजेपी अपनी हार के डर से बौखला गई है… और जनता को अपने खेमे में लाने के लिए रोज नए-नए मुद्दों को जनता के सामने लाने में जुटी हुई है… और चुनावी जनसभाओं में जनता को लुभाने के लिए कभी जाति की बात करते है… तो कभी कोरोना के समय का हवाला देते है… कभी भी ये नहीं बताते हैं…. कि कोरोना काल में कितने घर उजड़ गए कितने लोग बेसहारा हो गए है,… कितने बेरोजगार हो गए है… कितनों भूख से मर गए… बस बीजेपी को चुनाव जीतने के लिए जनता का सपोर्ट चाहिए… और सत्ता में काबिड होने के बाद सिर्फ चंद लोगों की भलाई करना और बाकी देश की जनता को भूल जाना है… जिसका परिणाम बीजेपी को दो चरणों के चुनाव में मिल चुका है… और बाकी के चरणों में भी बीजेपी का देश से सफाया होना तय है… और इस बार जनता ने बीजेपी के सफाई का मन बना लिया है… जनता लगातार दो बार पीएम नरेंद्र मोदी को उनके झांसे में आकर मौका दे चुकी है… लेकिन दोनों बार जनता को सिर्फ निरासा ही हाथ लगी है… और पीएम मोदी ने सिर्फ हवा में काम किए है… जमीनी स्तर पर कुछ भी विकास कार्य नहीं हुआ है… लगातार दो बार सत्ता मे काबिज रहने के बाद भी पीएम मोदी ने जनता की भलाई के बारे में कोई भी योजना लेकर नहीं आई है… वहीं पिछली सरकारों के द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को बंद करने का काम बीजेपी ने किया है…. जिसको लेकर इस लोकसभा चुनाव में जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है… और बीजेपी के सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाकर ही रहेगी…

आपको बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनसभा के दौरान लोगों से अन्य मुद्दों को किनारे रखकर…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील की…. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कोविड-उन्नीस महामारी के दौरान टीके उपलब्ध कराकर सभी को जीवित रखा…. सीएम ने बत्तीश सोलापुर जिले के माधा… और बार्शी कस्बों में अपने संबोधन के दौरान कोरोना के टीकों पर वोट मांगे…. और बीजेपी नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जनता से भाउक अपील करते हुए मोदी को वोट देने की गुजारिस की है…. और कोरोना काल का हवाला तक दे डाला है… वहीं डिप्टी सीएम के इस भाउक बयान का जनता के ऊपर कितना असर होगा यह आगामी चरणों के मतदान में पता चल जाएगा….

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पहली रैली उस्मानाबाद संसदीय क्षेत्र के हिस्से बार्शी में की…. जहां एनसीपी की अर्चना पाटील शिवसेना (यूबीटी) के मौजूदा सांसद ओमराजे निंबालकर के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं….. शिव सेना (यूबीटी) माढ़ा माधा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है…. जहां बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद रंजीतसिंह निंबालकर को शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के धैर्यशील मोहिते पाटील के खिलाफ फिर से मैदान में उतारा है…. बता दें कि हाल ही में धैर्यशील पाटिल ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था… और एनसीपी शरद पवार के खेमें में शामिल हो गए थे… जिसके बाद शरद पवार ने पाटिल को उस्मानाबाद से लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है… वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस  ने जनता से शब्दों में कहा कि अन्य मुद्दों को किनारे रखकर… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट दें.. क्योंकि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान हमें जीवित रखा… और फ्री में पूरे देश की जनता वैक्सिनेशन कराया… और हम सभी को जीवित रखा… .यानी मरने से बचाय़ा है..,..

आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने पहल की… और उनके नेतृत्व में भारत ने न केवल अपना टीका बनाया…. बल्कि अन्य देशों को भी इसकी आपूर्ति की… और उन्होंने भारत के ‘वैक्सीन मैत्री’ कार्यक्रम का जिक्र किया…. इसके तहत कई देशों को एंटी-कोविड जैब्स की आपूर्ति की गई थी…. फडणवीस ने कहा कि मोदी के सत्ता में आने से पहले देश मजबूत स्थिति में नहीं था…. पहले, पाकिस्तान से लोग आसानी से यहां आ सकते थे… और आतंकी हमले कर सकते थे… तत्कालीन प्रधानमंत्री ने अमेरिका जाकर पाकिस्तान की शिकायत की… लेकिन कुछ नहीं हुआ… जिसके बाद नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जवाबी कार्रवाई की….

वहीं पाकिस्तान का जिक्र करते उपमुख्यमंत्री ने कहा आज भारत समृद्ध हो रहा है…. जबकि पाकिस्तान दिवालियापन की ओर बढ़ रहा है…. औऱ उन्होंने कहा जब शरद पवार ने (विजयसिंह का) राजनीतिक करियर लगभग समाप्त कर दिया था…. तब हम (बीजेपी) उनके पीछे खड़ी थे…. अब आगे की रणनीति तय करना मोहिते पाटील पर निर्भर है…. मुझे नहीं लगता कि मोहिते पाटील परिवार के सभी सदस्य धैर्यशील के फैसले से सहमत होंगे….. आपको बता दें कि विजयसिंह के बेटे रंजीतसिंह मोहिते पाटील महाराष्ट्र विधान परिषद के बीजेपी सदस्य हैं…. आम चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को माधा और उस्मानाबाद लोकसभा सीटों पर मतदान होगा… वहीं महाराष्ट्र की अड़तालीस लोकसभा सीटों पर आम चुनाव के पांच चरणों में उन्नीस अप्रैल से बीस मई के बीच चुनाव होने हैं… औऱ वोटों की गिनती चार  जून को होगी….

जिसको लेकर सभी पार्टियां अपना जोर आजमाने में जुटी है… वहीं पहले और दूसरे चरण में मतदान के कम प्रतिशत को देखते हुए बीजेपी अब और एक्टिव हुई है… और इधरः-उधर की बातें करके देश की जनता के मन में जहर घोलने का काम कर रही है… कभी बीजेपी के लोग मंगलसूत्र बेंचने की बात करते हैं कभी हिन्दू-मुसलमान करने लगते है… तो वहीं अब बीजेपी नेता कोरोना महामारी को लेकर जनता से वोट मांग रहे है… वहीं तीसरे चरण के बाद बीजेपी की बयानवाजी में और बदलाव आने की संभावना दिख रही है… जिस तरह से बीजेपी के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार बयान बदल रहे है… तो यह विल्कुल संभव है कि तीसरे चरण के मतदान के बाद बीजेपी की किन मुद्दों को उजागर करेगी और जनता से किन मुद्दों का हवाला देकऱ वोट मांगेगी… ये तो आने वाला वक्त तय करेगा… फिलहाल, चार सौ पार के नारे के साथ मैदान में उतरी बीजेपी का दावा हवाहवाई होता साफ दिखाई दे रहा है… जिसका डर पीएम मोदी समेत बीजेपी के सभी नेताओं में दिखाई दे रहा है… बीजेपी नेताओं के दिमाग काम नही कर रहे हैं कि अब किन मुद्दो को लकेर जनता के बीच में जाएं… क्योंकि जनता अब जागरूक हो गई है… और उसको सही गलत सभी जानकारियां तुरंत मिल जाती है… वहीं जमीन से जुड़े लोग की बुनियादी जरूरतों को लेकर सरकार का ध्यान ही नहीं है… सिर्फ चंद लोगों पर पूरा फोकस है… जिसके चलते देश की जनता को पीएम मोदी और बीजेपी से खासी नाराजगी है…

आपको बता दें कि जनता ने बीजेपी को दो बार मौका दिया और जनता को बीजेपी से काफी उम्मीद भी थी की पीएम मोदी देश के साथ-साथ हम सभी का विकास करेंगे… महंगाई और समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम करेंगे… वही जनता को जो पीएम मोदी से आस थी वह विल्कुल टूट गई है… और खत्म हो चुकी है… जब बीजेपी की पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार दो हजार चौदह में बनी और जनता इंतजार करने लगी अच्छे दिन आएंगे- आएंगे लेकिन पांच साल बीत गए… अच्छे दिन नहीं आए… जिसके बाद दो हजार उन्नीस के चुनाव में पीएम मोदी ने फिर जनता से पांच साल का समय मांगा… जनता ने फिर भरोसा करके पांच और दे दिया… लेकिन जनता को जो बीजेपी से उम्मीद थी… उन उम्मीदोम पर बीजेपी बिल्कुल भी खरी नहीं उतर पाई जिसका खामियाजा बीजेपी को दो चरणों के मतदान में देखने को मिल चुका है… और अभी भी बाकी के चरणों में देखना बाकी है… वहीं इसबार देश की जनता बीजेपी को सत्ता में रखती है… या सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाती है… यह तो आने वाला चार जून तय करेगा…

Related Articles

Back to top button