मोदी सरकार की तानाशाही से देश को मुक्ति दिलाना लक्ष्य : संदीप

  • आप और कांग्रेस के बीच साझा चुनाव प्रचार पर की चर्चा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ा सवाल देश के प्रजातंत्र को बचाना है। मोदी सरकार की तानाशाही से देश को मुक्ति दिलाना है। केंद्र सरकार एक-एक करके सरकारी संस्थाओं को खत्म कर रही है। सारी एजेंसियां केंद्र सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं। देश को मोदी सरकार की तानाशाही से बचाने के लिए हमें एक दूसरे का सहयोग करने की जरूरत है। इसीलिए दोनों पार्टियां तैयार हैं और एकजुट हैं।
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई। बैठक में दोनों पार्टियों के बीच आगे की चुनाव प्रचार की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। को-ऑर्डिनेशन कमेटी की इस बैठक में आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक, एमसीडी प्रभारी एवं विधायक दुर्गेश पाठक और प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेश गुप्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button