लॉकडाउन में नियम तोडऩे वाले 48 लोगों के खिलाफ एफआईआर, 93 वाहन सीज
2933 वाहनों के काटे गए चालान
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने गाइडलाइन का पालन कराने के दिए निर्देश
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी पुलिस ने रविवार को नियमों का उल्लंघन करने वाले 48 लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की। कुल 2933 वाहनों के चालान किए गए। ये वह लोग थे जो बेवजह सडक़ पर निकले थे और पूछने पर कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक मातहतों को शासन के निर्देशों का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में रविवार को यह कार्यवाही की गई है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि राजधानी में रविवार को अलग-अलग इलाकों में बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। सघन अभियान चलाकर चेकिंग की गई। इस दौरान बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने चालान की कार्यवाही की। वहीं 93 गाडिय़ों को सीज भी किया गया है। आज से नाइट कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मातहतों को इस बाबत सख्त निर्देश जारी किए गए हैं अगर कोई व्यक्ति शासन के निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। दुकान के बाहर मंडियों व बाजारों में जो व्यापारी शारीरिक दूरी का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी हालत में कोरोना संक्रमण फैलने से रोका जा सके।