सुप्रीम कोर्ट ने आप विधायक संदीप कुमार को लगाई फटकार
लोकसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल को एक और बड़ी राहत मिली है... सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका खारिज कर दी है... और याचिकाकर्ता को जमकर फटकार लगई है....
4पीएम न्यूज नेटवर्कः एक जून तक अंतरिम जमानत पर वापस आए अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने के बाद से लगातार बीजेपी पर हमलावर है…. और चुनाव प्रचार कर रहे हैं…. इस बीच केजरीवाल के लिए एक और राहत भरी खबर सामने आई है…. दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने भी अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी है… जिसको लेकर शीर्ष अदालत का कहना है कि उसके पास केजरीवाल को सीएम पद से हटने के लिए पूछने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है…. सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल पर छोड़ दिया है… बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता पूर्व आप विधायक ‘संदीप कुमार’ को फटकार लगाते हुए इस याचिका को खारिज कर दिया था… साथ ही याचिकाकर्ता पर कोर्ट ने 50 हजार का जुर्माना भी लगाया था… कोर्ट ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा था कि न्यायिक व्यवस्था का मजाक ना उड़ाएं…
2… देश में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है… इस चरण में 10 राज्यों की छियानबे लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है… इस दौरान लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस की ओर से एक बड़ा ऐलान किया है… सोनिया गांधी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत बनाने में महिलाओं का बड़ा हाथ रहा है… हालांकि, आज महिलाओं को भयंकर महंगाई का सामना करना पड़ा रहा है… ऐसे में हम कांग्रेस एक क्रांतिकारी गारंटी लेकर आए हैं… कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के तहत गरीब परिवार की महिला को हर साल एक लाख रुपये देंगे… सोनिया गांधी ने कहा कि चाहे मनरेगा हो… सूचना का अधिकार हो, शिक्षा का अधिकार हो या भोजन सुरक्षा… हमारी योजनाओं से कांग्रेस पार्टी ने लाखों भारतीयों को ताकत दी है…
3… लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान पूरे होने के बाद… आज देश के 10 राज्यों की कुल छियानबे सीटों पर मतदान हो रहे हैं…. ऐसे में विपक्षी दल भाजपा पर जमकर बरस रहे है…. वहीं भाजपा द्वारा लाई गई योजनाओं को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी पीएम मोदी पर हमला करते रहते हैं…. अब चौथे चरण के मतदान के दरमियान ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है… और उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फिर से सत्ता में आते हैं…. तो अग्निवीर योजना को CRPF, SSB, RPF और BSF में भी ले आएंगे…. वोट डालने के बाद ओवैसी ने कहा कि देश के युवाओं को बताना चाहता हूं कि मोदी सरकार अभी तो अग्निवीर की ‘स्कीम’ सेना में लाई है… लेकिन फिर से सत्ता में आने पर ये लोग इस स्कीम को CRPF, SSB, RPF और BSF में भी ले आएंगे…. जिससे वोटरों को सोच समझ कर वोट देना चाहिए….
4… केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर…. दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने पलटवार करते हुए कहा कि…. भाजपा को तिलमिलाहट क्यों है…. अग्निवीर योजना में 17 साल का बच्चा फौज में आएगा… और 21 साल की उम्र में आप उसे रिटायर कर देंगे…. वहीं 73 साल की उम्र में प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मुझे एक और मौका दे दो…. वहीं चीन ने भारत की जो 4 हजार 64 वर्ग किलोमीटर की जमीन कब्जे में ली है…. उसे वापस लेने की गारंटी अरविंद केजरीवाल ने दी है…. इन दो बातों से भाजपा सबसे ज्यादा परेशान है….
5… पीएम मोदी के बिहार में रोड-शो को लेकर RJD नेता मनोज झा ने कहा कि 400 पार तो आप बोलते-बोलते चुप हो गए… प्रधानमंत्री की सभा में जितनी भीड़ की चर्चा हो रही है… उतने लोग तो बिहार में JCB की खुदाई देखने आ जाते हैं… वहीं अगर प्रधानमंत्री को बिहार की सड़कों पर आना पड़ा तो ये अपने-आप में सबसे बड़ा जनमत सर्वेक्षण है…. कि पीएम मोदी आप बिहार में हार रहे हैं….
6… उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि…. गिरिराज सिंह ने यहां जो किया है वह यहां के मतदाता 5 साल से देख रहे हैं…. और उन्होंने बेगूसराय के मतदाताओं के साथ गाली-गलौच की…. उनके जन्म पर सवाल उठाया…. यहां के मतदाताओं को देशद्रोही कहा…. गिरिराज सिंह को जवाब देना चाहिए कि यहां दिनकर विश्वविद्यालय क्यों पूरा नहीं हुआ…. इस क्षेत्र में जो वादे किए गए थे उन्हें क्यों नहीं पूरा किया गया…
7… आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और कडप्पा लोकसभा सीट से पार्टी की उम्मीदवार वाई.एस. शर्मिला ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी….. मैं इस बार दोहरे अंक प्रतिशत और सीटों की उम्मीद कर रही हूं… विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करना एक नागरिक का न सिर्फ अधिकार है…. बल्कि कर्तव्य भी है….
8… आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने देश में चौथे चरण के मतदान को लेकर जनता से अपील करते हुए कहा कि… वो ज्यादा से ज्यादा मतदान करके… लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनें… और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका अदा करें…. वहीं जनता के पास 5 साल के बाद मौका आता है…. कि वो अपनी पसंद की सरकार चुनें…. पिछले तीन चरणों के मतदान में मोदी सरकार के खिलाफ जनता का आक्रोश दिखा है….