लोकसभा चुनावः सीएम केजरीवाल के बयान ने बढ़ा दिया बीजेपी का पारा

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपने लोकलुभावने वादों से जनता को लुभाने के प्रयास में जुटे हैं... इस बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी जारी है... इस बीच सीएम केजरीवाल के बयान से बीजेपी में भूचाल आ गया है....

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की… वहीं संबोधन के दौरान नेताओं ने लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी को हराने का भरोसा जताया… और कहा कि मतदान के रुझानों से पता चलता है कि बीजेपी को 220 से कम सीटें मिल रही हैं…. वहीं हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, यूपी, बिहार, झारखंड और राजस्थान में उनकी सीटें कम होने जा रही हैं…. बीजेपी अपनी सरकार नहीं बनाने जा रही है… और भारत गठबंधन अपनी सरकार बनाने जा रहा है …

2… भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान पर राजद नेता तेज प्रताप यादव ने चुटकी ली… और कहा कि उनको ‘स्लिप ऑफ टंग’ हो गया होगा है… वो कहना चाहते थे कि भाजपा दलदल है… लेकिन राजद हो गया… वो अपने आप को दलदल कह रहे थे… वहीं राजद के बिना इनकी दाल गलती नहीं है…. इनकी रोजी रोटी राजद से ही चलती है… अच्छी बात है राजद का नाम जपते रहें और INDIA गठबंधन जीतता रहे…..

3… लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को दिल्ली की सातों सीटों पर मतदान होना है… इसी कड़ी में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने चुनाव प्रचार किया…. बता दें कि तमाम कार्यकर्ताओं और ढोल-नगाड़ों के साथ कन्हैया कुमार दिल्ली की सड़कों पर निकले… और लोगों से मुलाकात की…. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले 10 साल में क्या किया… इसका जनता को जवाब दें…

4… राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की…. जहां उन्होंने अरविंद को देने के पीछे सुप्रीम कोर्ट की मंशा पर अमित शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की… और उन्होंने गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अमित शाह को कानून की पर्याप्त जानकारी नहीं है…. और अमित शाह ने बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है…. और सुप्रीम कोर्ट की मंशा पर सवाल उठाया है… उन्होंने कहा कि कई लोग कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक विशेष व्यवहार है… जिस गृह मंत्री को कानून के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है…. उन्हें ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी…. बृजभूषण शरण अपने बेटे के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल होने के बाद भी उनके लिए प्रचार कर रहे हैं… वह सिर्फ कानून की वजह से ऐसा कैसे कर रहा है… बेहतर होता की अमित शाह को कानून की जानकारी होती….

5… पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत पर बात करते हुए कहा कि…. लोग अपने वोट के माध्यम से खुद को व्यक्त कर रहे हैं…. लोगों ने दिखा दिया कि उन्हें 5 अगस्त 2019 को लिया गया काला फैसला मंजूर नहीं है…. हमें पिछले पांच वर्षों में विरोध करने का अधिकार नहीं दिया गया है….. जब महबूबा मुफ्ती दूसरे राज्य में विरोध करने जाती हैं… तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाता है…. यह लोकतंत्र के लिए एक स्वस्थ संकेत है…. कि अधिक से अधिक लोग अपने अधिकार का दावा कर रहे हैं……

6… कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस के उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में दिल्ली के यमुना विहार में चुनाव प्रचार किया… औऱ उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली से हमारी पार्टी के युवा उम्मीदवार कन्हैया कुमार हैं…. और वह जीतेंगे और उन्हें यह कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि इस सीट और अन्य 6 सीटों पर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं और जीतेंगे…. वहीं पहले वे 400 पार करने की बात करते थे…. लेकिन अब वे हमें, हमारे घोषणापत्र को निशाना बना रहे हैं….

7… लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है… राजनीतिक बयानवाजी का दौर जारी है… इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हाल ही में कई मुद्दों को लेकर… पीएम मोदी और बीजेपी को घेरने की कोशिश की है…. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये जो चाह रहे हैं…. बिहार इस बार नहीं दे रहा है…. बिहार ने 10 सालों मे बहुत कुछ दे दिया… अब लेने की बारी है….

8… कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र से पीएम मोदी के खिलाफ लोकसभा उम्मीदवार अजय राय ने पीएम पर काशी के लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया…. अजय राय ने कहा कि मैं काशी का रहने वाला हूं…. और काशी से मेरा रिश्ता एक परिवार का है…. हम सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए काम नहीं करते…. हम यहां लगातार काम करते हैं…. पीएम मोदी एक पर्यटक की तरह आते हैं… और चुनाव लड़ते हैं…. वह जितनी बार वाराणसी आए…. अखबारों में भी लिखा है कि वह 50 बार आए…. इस बार लोगों की भावनाएं बदल गई हैं….. क्योंकि वे ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं…. जनता तंग आ चुकी है और इस बार काशी अपनी मिट्टी से जुड़े लोगों को मौका देगी….

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button