‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी ‘ नियम का पालन न करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई: सीएम
- संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराए
- मुख्यमंत्री ने कहा- नोडल अफसरों के सुझावों पर निर्णय लेकर तत्काल करें कार्रवाई
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलों में तैनात नोडल अधिकारियों से नियमित फीडबैक प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि इन अधिकारियों से कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों के संबंध में फीडबैक लिया जाए और नोडल अधिकारियों के सुझावों पर तत्काल फैसला लेते हुए जरूरी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कोविड 19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हर स्तर पर सतर्क और सावधान रहना जरूरी है। अनलॉक 2 के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए। योगी ने कहा कि दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के नियम का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जितनी दूरी बनाएंगे, उतनी ही जिंदगी सुरक्षित रहेगी।
रैपिड टेस्ट को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत
सीएम योगी ने कहा कोविड 19 के संक्रमण को नियंत्रित करने और मृत्यु दर को कम करने में सर्विलांस टीम की बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि समय पर मरीज को अस्पताल पहुंचाने से, इलाज करके रोगी की जान बचाई जा सकती है। सीएम ने गाजियाबाद और बागपत में सर्विलांस टीम की संख्या में वृद्धि करने के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिक से अधिक टेस्टिंग के उद्देश्य से रैपिड एन्टीजन टेस्ट को बढ़ावा दिया जाए। प्रशिक्षित मेडिकल टीम तैयार करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएं। आशा वर्कर, भूतपूर्व सैनिक, चिकित्सा सेवा से जुड़े सेवानिवृत्त लोगों को प्रशिक्षित करते हुए इनका सहयोग भी लिया जाए।
खाद्यान योजना के लिए सभी प्रबंध पूरे करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि 5 जुलाई से प्रारंभ होने वाले खाद्यान्न वितरण अभियान को सुचारु ढंग से संचालित करने के लिए सभी प्रबन्ध समय से पूरे कर लिए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्यान्न वितरण कार्य में कहीं भी घटतौली या फिर अन्य कोई अनियमितता न होने पाए। जिलाधिकारियों की तरफ से नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने आकाशीय बिजली से होने वाली जनहानि को न्यूनतम करने के लिए जल्द कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।