प्रचंड गर्मी के कहर से जैसलमेर बॉर्डर पर BSF जवान शहीद
भारत में हीट-वेव के कारण जैसलमेर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया है।
4PM न्यूज़ नेटवर्क: भारत में हीट-वेव के कारण जैसलमेर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान शहीद हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शहीद जवान की पहचान अजय कुमार के तौर पर हुई है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जवान की मौत हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है। ऐसे में बताया जा रहा है कि बॉर्डर पर तैनात जवान को प्रचंड गर्मी के कारण तबियत खराब हो गई थी। जिस कारण जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां के मौजूद डॉक्टर ने हीट स्ट्रोक की वजह से मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि वर्तमान में देश-भर में प्रचंड गर्मी का रूप देखने को मिल रहा है। इसका असर रेगिस्तानी बॉर्डर पर भी है, जहां तापमान 55 डिग्री से भी ऊपर चला गया है।