कई रोगों की दवा है जामुन
कार में छोटा और गहरे नीले या बैंगनी रंग का दिखने वाला जामुन कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। आमतौर पर यह फल गर्मी के मौसम में होता है। यह कई मरीजों के लिए फायदेमंद है तो कुछ लोगों के लिए घातक भी साबित हो सकता है। दरअसल, जामुन में आयरन, विटामीन सी, कैल्शियम, प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेड समेत अन्य महत्वपूर्ण खनिज पदार्थ पाए जाते हैं। यह मधुमेह, दांत, आंख, पेट, चेहरे और किडनी स्टोन समेत अन्य रोगों में फायदेमंद है। .