अपने घर का बिजली बिल देखकर हैरान हुई तापसी

पसी पन्नू बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं। जुड़वा-2, मिशन मंगल, पिंक और थप्पड़ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से तापसी ने हर दिल में जगह बना ली है। तापसी सोशल मीडिया पर बेबाकी से मुद्दों पर अपनी बातें रखती हैं। हालांकि इस बार का माजरा कुछ अलग है, क्योंकि इस बार तापसी पन्नू को अपना बिजली का बिल देखकर झटका लगा है। अपने घर के बिजली का बिल देखकर हैरान और परेशान हो गई हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।


तापसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, लॉकडाउन को तीन महीने हो गए और मैं यही सोच रही हूं कि मैंने अपार्टमेंट में पिछले महीने ऐसा कौन-सा उपकरण इस्तेमाल करना शुरू किया है या लाई हूं जिससे मेरा बिजली बिल इतना बढक़र आया है। साथ ही तापसी ने अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई को टैग करते हुए पूछा कि आप कितना चार्ज करते हैं। उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, और ये उस अपार्टमेंट के लिए है जहां कोई नहीं रहता और वहां सिर्फ हफ्ते में एक बार सफाई के मकसद से जाते हैं। अब मुझे फिक्रहो रही है कि कहीं कोई हमारी जानकारी के बगैर कहीं हमारे अपार्टमेंट का इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है और आप इसका खुलासा करने में हमारी मदद कर रहे हैं।
बता दें कि तापसी पन्नू ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बढक़र आए बिजली के बिल के साथ पिछले दो महीने के बिल की रशीद को भी साझा किया है। एक पर 36 हजार रुपये लिखा है छूट के साथ 35 हजार 890, दूसरा बिल तीन हजार 850 और तीसरा बिल चार हजार 390 रुपये का है। इस बिल को ट्विटर पर साझा करते हुए अभिनेत्री ने बिजली कंपनी को भी टैग किया है।

Related Articles

Back to top button