बिहार का मिजाज टनाटन, वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा दावा 

देश में लोकसभा चुनाव 2024 को सियासी पारा हाई है। आज चुनाव का आखिरी पड़ाव एवं सातवें चरण का मतदान है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश में लोकसभा चुनाव 2024 को सियासी पारा हाई है। आज चुनाव का आखिरी पड़ाव एवं सातवें चरण का मतदान है। इस चरण में 8 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 सीटों पर मतदान जारी है। इस फेज में पंजाब की 13, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट सहित 8 राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें सबसे अधिक 13-13 सीटें यूपी और पंजाब की हैं। वहीं सातवें और आखिरी चरण में 57 लोकसभा सीटों पर कुल 904 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है।

इस दौरान पटना के वेटरनरी कॉलेज मतदान केंद्र पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे। उनके साथ बड़े भाई पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। वहीं वोट डालने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात- चीत के दौरान कहा कि यह देश बनाने का चुनाव है। देश के संविधान की हिफाजत की घड़ी आई है। तेजस्वी ने कहा- बिहार का मिजाज टनाटन टनाटन है। इस बार लोग महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट कर रहे हैं।

  • नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि मैं बिहार और देश की जनता से अपील करता हूं कि वे भारी संख्या में मतदान करें।
  • संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र को खत्म करने वालों और बेरोजगारी और महंगाई बढ़ाने वालों के खिलाफ वोट करें।
  • वहीं, पीएम मोदी के कन्याकुमारी दौरा पर उन्होंने निशाना साधते हुए इसे ‘फोटो शूट करार दिया।
  • तेज प्रताप यादव ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी फेल है और आज से ये साबित हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button